Wednesday, October 17, 2007

न्यायिक जाँच के लिये फोटोशॉप

न्यायिक जाँच के लिये फोटोशॉप

न्यायिक जाँच के लिये भी फोटोशॉप का प्रयोग किया जाता है। जांच, तहकीकात, अनुसंधान, ढूंढ के मकसद से बहुत से आपराधिक मामलों को निपटाने में ये काफ़ी योगदान देता है जैसे - छपाई की जाँच - जिसमें ये पता लगाया जाता है कि ये छपाई या तस्वीर (या विडियो फ़्रेम) पूर्ण रुप से वास्तविक है या नही। क्योंकी नंगी आँखों के द्वारा पता लगाना मुश्किल होता है।ऊँगलियों के निशान मिलाने हेतु - न्यायालय में ऊँगलियों के निशान कभी कभी मुख्य भूमिका अदा करते हैं। ऊँगलियों के निशान मिलाने के लिहाज सेफोटोशॉप बहुत मददगार दोस्त साबित होता है। विडियो में से किसी खास फ़्रेम(द्र्श्य) पर संसाधन - जिसमें जाँचकर्ता गहनता से उस द्र्श्य घटना की जानकारी हासिल करते हैं ये सब संभव हो पाता है फोटोशॉप के औजारों से जो तस्वीर के एक एक पिक्सल का बारीकी से अधययन करने में सहायता करते हैं।

फोटोग्राफ़र्स के लिये फोटोशोप या lightroom

फोटोग्राफ़र्स के लिये फोटोशोप या lightroom

फोटोग्राफ़र्स के लिये फोटोशोप वरदान है । और India के लिये तो बिल्कुल क्योंकि यहाँ ग्राफिक डिजाईनर्स से कहीं ज्यादा हैं फोटोग्राफ़र्स । वैसे तो फोटोशोप का कोई भी संस्करण जैसे 5,6,7,CS,CS2,CS3 फोटोग्राफ़र्स के लिये बहुत कुछ है लेकिन CS3 कि बात ही कुछ और है और उन फोटोग्राफ़र्स के लिये जो फोटोशोप की गहराईयों में जाने से डरते हैं या ये कहें कि उन्हें इतनी अधिक जटिलता व फ़ायदे नहीं चाहिये जो फोटोशोप में हैं तो अडोबी ने
ऐसे ग्राहकों के लिये एक प्रोग्राम पेश किया है जिसका नाम है फोटोशोपlightroom.ये ना सिर्फ़ फोटोशोप से काफ़ी सस्ता है बल्कि इसमें काम करना भी काफ़ी आसान है बस काम करने के लिये आधारित जानकारी ही चाहिये ।
ये तस्वीर में सुधार करने से लेकर तस्वीरों का प्रबन्धन करने तक का काम बखूबी जानता है तस्वीरों में टैग लगाना, एक साथ एक से अधिक तस्वीरों पर कुछ खास तरह से काम करना जैसे level settings, lighting, keywords डालना, white level सही करना, red eye ठीक करना वगैरह ।अब ये तो निर्भर करता है आप पर - अगर आप को सिर्फ़ फोटोशोप फोटोग्राफी के लिये चहिये तो Adobe PhotoShop LightRoom एक अच्छी पसंद साबित हो सकती है लेकिन अगर आप और बहुत सी संभावनाओं के दरवाजे खोलना चाहते हैं तो फोटोशोप Creative suites के बहुत सारे स्वाद उपलब्ध हैं

अधिक जानकारी के लिये पधारें - http://www.adobe.com/products/photoshoplightroom/
http://www.lightroomkillertips.com/