फोटोशॉप -विभिन्न सस्करण और CS3
औपचारिक तौर पर पहला फोटोशॉप 1.0 ,1990 में खास तौर पर मैक यूजर्स के लिये बनाया गया था। फोटोशोप के 10 सस्करण अब तक आ चुके हैं । 10वें सस्करण को भी दो रुपों में निकाला गया है पहला फोटोशॉप CS3 दूसरा फोटोशॉप CS3 extended ।
औपचारिक तौर पर पहला फोटोशॉप 1.0 ,1990 में खास तौर पर मैक यूजर्स के लिये बनाया गया था। फोटोशोप के 10 सस्करण अब तक आ चुके हैं । 10वें सस्करण को भी दो रुपों में निकाला गया है पहला फोटोशॉप CS3 दूसरा फोटोशॉप CS3 extended ।

CS3 extended को खास विडियो, फ़िल्म व 3d कलाकारों के लिये बनाया गया है। CS3 में, Creative suite अडोबी उत्पादों के साथ अनुकलन दर्शाता है और अंक 3 से अभिप्राय Creative suite के तीसरे सस्करण से है। पहले फोटोशोप के सस्करणों के नाम होते थे - फोटोशॉप 1.0 ,फोटोशॉप 2, फोटोशॉप
3, फोटोशॉप 4, फोटोशॉप 5, फोटोशॉप 6, फोटोशोप 7 . सस्करण 7 के बाद इसे नयी पह्चान मिली। cs की। यानि की creative suite की। अडोबी ने अपने कुछ softwares को एक संकलन के तौर पर पेश किया जिसे नाम दिया गया adobe creative suite या CS, इस में कुछ खास तरह के softwares का संकलन रखा गया - जैसे अडोबी ऐक्रोबेट, आफ़्टर इफ़ेक्ट, इन कोपी, इन डिजाइन इत्यादि । इन्हीं में से हमारा फोटोशोप एक है। cs के बाद cs2 और अब हाजिर है CS3 और वो भी दो स्वादों में ।बहुत सारी संभावनों को समेटे हुए ये आपकी अनेक जरुरतों को पूरा कर सकता है जिसे कोई दूसरा program नहीं कर सकता । आप इसे संकलन के रूप में भी खरीद सकते हैं और अलग से एक उत्पाद के रूप में भी ।
अधिक जानकारी के लिये जायें - http://www.adobe.com/products/photoshop/index.html