Monday, October 15, 2007

है क्या ये बला ?

फोटोशॉप परिचय

फोटोशॉप दुनिया का सबसे powerful image editing program है जो ना सिर्फ़ तस्वीरों में फ़ेरबदल करने के काम आता है। बल्कि अपने आप में एक चित्रकला का ताकतवर औजार है। फ़ोटोग्राफ़र्स से लेकर वेब डिजाइनर्स और शौकिया कंप्यूटर आर्टिस्ट तक सभी फोटोशॉप के दिवाने है। यह ताकतवर प्रोग्राम एडोबी (Adobe) कंपनी द्वारा बनाया गया हैअगरएक नजर डालें तो इस प्रोग्राम का प्रयोग अलग-अलग क्षेत्रों में किया जाता हैजिनमें से कुछ हैं :


फोटोग्राफ़र्स :

जिन्हे तस्वीरों में या तो कुछ फ़ेरबदल करना होता है। या फ़िर तस्वीरों को बेहतर करना होता है। उदाहरण के तौर पर तस्वीर का आकार, रंग, चमक इत्यादि में मनचाहा बदलाव करना ।



वेब डिजाईनर्स
वेब डिजाइनर्स के इंटरनेट जाल पन्नों यानि webpages को लुभावना बनाने के लिए फोटोशॉप का बहुत योगदान है ।

ग्राफिक डिजाईनर्स
कँहा नहीं है आजकल ग्रफिक्स ? लगभग हर जगह !! और अधिकतर बनते हैं हमारे प्रिय प्रोग्राम फोटोशॉप में ।

3 d आर्टिस्ट
तस्वीरों में जान फ़ूंकने का काम भी फोटोशॉप बख़ूवी जानता है।
फोटोशॉप का cs3 version तो 3d artist के लिये बहुत मायने रखता है

शौकिया व प्रोफ़ेशनल कंप्यूटर आर्टिस्ट
आप सही समझ रहे हैं । शौकिया व प्रोफ़ेशनल कंप्यूटर आर्टिस्ट भी इसका खूब मजा लेते हैं । चित्र
कला लगभग हर प्रकार कि आप यहाँ इस मे बना सकते हैं जरुरत है तो बस आपकी कल्पना कि उडान की ।

और जानकारी के लिये पधारें
http://knowtech।wordpress.com/