Thursday, October 18, 2007

फोटोशॉप का अभिन्यास व रूपरेखा
अगर हम ध्यान से देखें तो फोटोशॉप का अभिन्यास या कहें layout बहुत ही अच्छे ढंग से निर्धारित किया गया है । इसे सीख्नना भी कठिन नहीं है।


किसी भी आम प्रोग्राम की ही तरह इसके सबसे ऊपर वाले भाग में है - title bar यानि कि शीर्षक पटटी जो आपको हमेशा सिर्फ़ इतना बताएगी की आप फोटोशॉप में काम कर रहे हैं…और (खैर ये तो आपको पता ही होगा)।

शीर्षक पटटी (title bar) के ठीक नीचे हमारा एक अत्यंत महत्वपूर्ण हथियार है जिसका नाम है option
bar या tool option bar जो कि वास्तव में tools कि परिस्थिति के अनुसार बदलतारह्ता हैं। यानि कि अगर आप tool bar में से कोई tool चुनते हैं या बदलते हैं तो option bar में भी सक्रिय tool की और संभावनाएं दिख्नने लगती हैं जैसे ब्रश टूल को लेते ही option bar आपको उस ब्रश का आकार व अन्य चुनाव करने का अवसर देगा ।

अब ठीक option bar से नीचे हमें कुछ अन्य खिडकियाँ दिखायी देंगी । उल्टे हाथ पर है सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला - tool bar , जिसमें अनेक औजार हैं । हर औजार या कहें tool का अपना एक अलग काम होता है इनकी अपनी लघुपथ कुंजियाँ हैं यानि कि shortcut keys हैं जो याद करने में भी आसान हैं इनके बारे में फ़िर किसी दिन चर्चा करेंगे ।

option bar से नीचे सीधे हाथ पर हैं कुछ छोटी छोटी खिडकियाँ जिनको adobe ने नया नाम दिया है panel का जो अलग अलग कामों के लिये बनाई गयीं हैं । जैसे रंग, ब्रश, layer इत्यादि। panels का समूह कहलाता है- dock . Adobe photoshop cs3 से पहले इनको कहा जाता था - palettes option bar से नीचे बीच का भाग कहलाता है - workspace जहां आप काम करते हैं ,तस्वीर खोलते हैं ।